प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ और संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी,डेढ़ माह पूर्व भाजपा भी कर चुकी मांग अब तक अधूरी

0

लवेश स्वर्णकार ,रायपुरिया 

रायपुरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अधूरी है,अस्पताल से 44 गांव जुड़े है। अस्पताल में महज एक महिला चिकित्सक श्रीमती डॉ सीता काग पदस्थ है जो अपने स्तर पर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संचालन में तत्परता से जुटी हुईं है लेकिन स्टाफ और संसाधनों की कमी से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं अधूरी है । यहां पुरुष डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट,ड्रेसर,कंपाउंडर नर्स, तथा अन्य स्टाफ की भी कमी है यहां पोस्टमार्टम रूम भी नही है ऐसे में शवो को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद लेकर जाना पड़ता है अस्पताल परिसर में बॉउंड्रीवाल भी नही है लंबे समय से इन तमाम मांगो को पूरा करवाने के लिए प्रयास हो चुके है डेढ़ माह पहले भाजपा जिला कोषध्यक्ष महावीर भंडारी,मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुणिया ने सांसद जीएस डामोर को भी मांग पत्र सौपा है लेकिन
प्रदेश में भाजपा की सरकार है रायपुरिया से भी नेता जिले की कार्यकारणी में पदासीन है बावजूद उनके रायपुरिया के सरकारी अस्पताल में अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा नही करवा पा रहे है यहां के ग्रामीणों की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मांग यहां एक स्थाई पुरुष डॉक्टर को पदस्थ करवाने की है अन्य मांगे अपनी जगह महत्वपूर्ण है ही लेकिन एक पुरुष डॉक्टर का यहां पदस्थ होना अत्यंत आवश्यक हो चुका है । क्षेत्र के वरिष्ठ लोकप्रिय भाजपा नेता अनिल मुथा ने कहा कि क्षेत्र की यह वास्तविक समस्या है जल्द से जल्द एक स्थाई डॉक्टर के साथ इन तमाम मांगों को पूरा करवाना चाहिए। भूतपूर्व सरपंच तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालसिंह चौधरी ने कहा कि शासन प्रशासन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अधूरी तमाम व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की है । पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा के सक्रिय नेता भरतलाल पाटीदार ने भी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर डॉक्टर तथा कमियों को दूर करने की मांग रखी है ।

इनका कहना है

सीएमएचओ डॉ जयपाल ठाकुर ने मामले में कहा है कि जल्द ही डॉक्टर और स्टाफ की कमी को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.