प्राथमिक कन्या व उत्कृष्ट बालक छात्रावास में छात्र, छात्राओं ने सुंदर नृत्य, कविता,  भाषण की प्रस्तुतिया देकर मनाया मध्‍य प्रदेश का स्थापना दिवस

0

रितेश गुप्ता @ थान्दला

सन् 1956 में राज्‍यों के पुनर्गठन के फलस्‍वरूप 1 नवंबर 1956 को नया राज्‍य मध्‍य प्रदेश अस्तित्‍व में आया। 31 अक्‍टूबर को मध्‍य प्रदेश का विभाजन करके एक नवंबर 2000 को देश के 26 वें राज्‍य के रूप में छत्‍तीसगढ़ का गठन किया गया।

देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक क्षेत्रों से लेकर इतिहास के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को अपने में समाए हुए हैं। 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तहत थांदला नगर के प्राथमिक कन्या छात्रावास व कन्या उत्कृष्ट बालक छात्रावास के छात्र, छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य , कविता , और भाषण की प्रस्तुति  दी| इस अवसर पर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्दा, पार्षद  धापूबाई वसुनिया , भूमिका सोनी ,  जगदीश प्रजापत , भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पणदा मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी , सुरेश राठौड़ पार्षद पति सचिन सोलंकी , आशीष सोनी , भाजपा सोशल मीडिया मंडल के संयोजक आशुतोष राठौड़ आदि दी गई व पधारें हुए समस्त अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.