प्राचीन नृसिंह-ऋषभदेव मन्दिर निर्माण को लेकर बनी सहमती का स्वागत

0

थांदला। नगर के मध्य भक्त संत मलूकदास व्दारा 300 वर्ष पूर्व सामाजिक समरसता धार्मिक एकात्मता के स्थापित नृसिंह-ऋषभदेव मन्दिर जिसके जीर्णोद्धार को लेकर विगत डेढ दशक से जैन एवं सनातन धर्मावलम्बियों में मतभेद विवाद चला आ रहा था। जिसका सुखद निराकरण गत दिनों मोहनखेडा तीर्थ प्रर्वतक ऋषभचन्द्र विजय जी म.सा के सुशिष्य पियुषचन्द्र विजय जी म.सा की मध्यस्थता में दोनो समाजजनों के प्रमुखों की मौजूदगी में हूआ एवं दोनो ही समाजजनों ने निर्माणाधीन मन्दिर के नक्शे माॅडल को आपसी सहमती कर स्वीकृति प्रदान करना वनाचंल एवं मालवांचल के लिये हर्ष का विषय है ।

सिद्धपीठ हनुमंत आश्रम पिपलखुॅंटा के महंत दयारामदास महाराज, हनुमान अष्ट मन्दिर बावडी के महंत नारायणदास महराज, शांति आश्रम के महंत सुखरामदास , भाजपा अजजा मौर्चा प्रेदश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, महामंत्री सुनिल पण्दा ,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आरती सिसौदिया, सहित नगर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन प्रमुख हनुमान अष्ट मन्दिर न्यास के उपाध्याय विटठल शर्मा,तुलसीराम मेहते, तेजाजी मन्दिर न्यास के पंकज राठौड, मांगीलाल राठौड, गणेश मन्दिर न्यास के भेरूलाल वैघ, पुजारी कांतिलाल पाठक, सावरिया सेठ मन्दिर गवली समाज के प्रबंधक मांगीलाल पटेल, भेरूलाल गवली, रामजी मन्दिर के पुजारी विटठलदास बैरागी, गणपति बैरागी, गुरूव्दारा भजनाश्रम न्यास के प्रबंधक न्यासी भुदेव आचार्य, तुषार भटट, पंतजली योग समिति के निरज भटट,श्रीरामशरण के जगमोहनसिंह राठौड, कालिका माता मन्दिर के पुजारी कैलाशचन्द्र आचार्य, भक्त मलूकदास रामायण मण्डल के किशोर आचार्य, ओमप्रकाश शर्मा, गायत्री परिवार के अंतरसिंह रावत , चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, लखनदास बैरागी, ब्लड डोनेशन टिम के प्रशांत उपाध्याय, अजय सेठिया, औदिच्य ब्राहमण समाज के किशोर आचार्य, गणराज आचार्य ,नागर समाज के सुभाषचन्द्र नागर , मोहनलाल नागर, मणीलाल नागर, राठौड समाज के तेजमल राठौड, सुनिल राठौड, रजक समाज के दिपक बारिया, संत रविदास समिति के बाबुलाल धमानिया , सेन समाज के प्रताप निमचिया , लाल भाई सेन, मेवाडा ब्राहम्ण समाज के देवल जोशी , खाटु श्याम सेवा समिति दिपक सोनी, अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के श्रीमंत अरोडा एडवोकेट, बलाई समाज के वरिष्ठ राजू रामाजी धानक, दर्जी समाज के वरिष्ठ अशोक चैहान, पंचाल समाज के मुकेश पंचाल, जगदीश पंचाल, राजपूत समाज के विजयसिंह राठौर नौगाॅंवा, सत्येन्द्र राठौर तलावली, पाटीदार समाज के जीवनलाल पाटीदार , आशीष पटेल, मेवाडा सुनार समाज के राजीव सोनी, संतोष सोनी, राकेश पंेटर, प्रजापति समाज के मोहनलाल गढवाल, वरदीचंद प्रजापत, समरथ प्रजापत सहीत विभिन्न समाजजनों हर्ष प्रकट किया ।

          पिपलखुंटा के महंत दयारामदास ने दोनो समाजजनों में मन्दिर निर्माण को लेकर बनी सहमती के लिये साधूवाद देते हूए शुभकाॅनाॅए दी व कहाॅ की समाजजनों को निर्णय संत की मध्यस्थता में होना गौरव का विषय है । समाज में जब भी कोई संकट आता है । संत मूनि दूरदृष्टि पूर्वक संकट से उभारते है । इस निर्णय से संत मलूकदास की भावना मर्म को जैन संत ने समझकर सर्वमान्य हल निकाला इससे समाज में सदभाव एकता धार्मिक सहष्णुता समरसता को बल मिलेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.