प्राचीन कालिका मां के दरबार में लगता है भक्तों का जमावड़ा

0

nअलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में स्थापित अति प्राचीन कालिका मन्दिर बड़चौक में मां के दरबार में आसपास से सैकड़ों भक्त मन्नत मांगने व मन्नत पूरी होने पर यहां आते हैं। इन्द्रप्रकाश ने बताया कि यह चत्कारिक मूर्ति बड़ के पेड़ में विराजित हुई थी जो मन्दिर के पास ही वर्षो पुराना एक बरगद का व इमली का पेड़ है जो आज भी बीच में से फटा हुआ है जब भक्तों ने इस मन्दिर को बना कर एक जिले का बड़ा सा मन्दिर बना दिया गया जहां पर हर मुरादे पूरी होती है। कई महिलाएं ने बताया कि हमारे घर में जब भी कोई मुसीबत आती है तो मां के दरबार से मन्नत मांगने और पूरी हो जाती है तो यहां आकर मन्नते उतारते हैं। इस मन्दिर में 16 वर्षो से निरंतर ज्योत जल रही है, आये दिन आसपास से ग्रामीण व नगर के भक्त सुबह-शाम को मन्दिर की आरती व प्रसादी का लाभ ले रहे है। 10 वर्षो से नवमी पर कन्या भोज भी करवाया जा रहा है। पहले इस मन्दिर से ढोल मंजीरों से गरबे चालू हुए थे जो आज एक विशाल गरबों के रूप में आयोजन हो रहा है, जिसमें आजाद नगर के व गुजरात के गरबों की पार्टियां आ रही है। इसका संचालन वाणी समाज द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.