थाने के सामने महिला को हुई प्रसव पीड़ा को देखकर थाने पर मौजूद महिला आरक्षकों ने करवाई डिलेवरी

0

गौरव कटकानी@कालीदेवी

आज करीब 4 बजे के आस पास लल्ली बाई पति दीवान गामड़ निवासी ग्राम छापरी अपनी दादी के साथ कालीदेवी स्वास्थ केंद्र आ रही थी तभी अचानक पुलिस थाना कालीदेवी के सामने महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तभी वहां वाहन चेकिंग कर रहे थाना स्टाफ के कर्मचारीयो ने ततपरता दिखाते हुए महिला को कालीदेवी स्वास्थ केंद्र पहुचाने की कोशिश की पर महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण उसने वही पर बेटी को जन्म दे दिया । पुलिस के सहयोग से डिलीवरी के बाद महिला को कालीदेवी स्वास्थ केंद्र लाया गया । जहाँ डॉक्टर ने बताया कि महिला और बच्ची दोनो अभी स्वस्थ है । सहयोग में Asi अनिता तोमर, मआर 58 फुलकेरिया, प्रआर 90 प्रवीण पाल , प्रआर 491 राजेश गुर्जर, आर 147 रविन्द्र बर्डे, आर 180 मुकेश , आर 443 राहुल का विशेष सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.