प्रसिद्ध रणछोड़ राय मंदिर पर हुआ भव्य मटकी फोड़ का आयोजन आरती के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

0

शालु रामसिंह मुणिया @परवलिया

परवलिया गांव मे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बडी धुमधाम से मनाया गया जहाँ पर आसपास के भक्तजन आते है। मंदिर की यहा मान्यता है लोग उसे छोटा डाकोर जी के नाम से जानते है यहाँ प्रसिद्ध मन्दिर झाबुआ जिले के ग्राम परवलिया में स्थित है।
श्री रणछोड़ राय जी मन्दिर पर नव युवको द्वारा पुरे मन्दिर को फुलों से आकर्षक सजाया गया व सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों नेआल की के पालकी जय कन्हैया लाल की नंद घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की जयकारे के साथ दर्शन किए व नवयुग मंडल द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न हुआ रात्रि 12:00 बजे महा आरती की गई आरती में हजारों की संख्या में बड़े उत्साह से नंद घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ झूम उठे मंदिर के पुजारी अवंती लाल जी जोशी ने बताया मे व ग्रामवासी बडे भाग्यशाली है जो परवलिया मे श्री रण्छोडराय कि सेवा व दर्शन का लाभ मिलता है ओर मंदिर बहुत पुराना एवं प्रसिद्ध है गाव के बडे बुजुर्ग कहते है कि कई वर्षों पहले मन्दिर निर्माण अपने एक प्रिय भक्त के हाथों से भगवान ने स्वयं निर्माण करवाया था। ओर जो भी भक्त सच्चे मन से इस दरबार मे मनोकामनाएं व मन्नत मांगी जाती है ओर वह कभी खाली झोली नही जाते है प्रत्येक त्यौहार पर एवं विशेषकर जन्माष्टमी पर दूर-दूर से भक्त दर्शन का लाभ लेने के लिए आते हैं जो भक्त गुजरात के श्री डाकोर जी मन्दिर एवं राजस्थान के सावंरिया जी मन्दिर के दर्शन के लिए नही जा सकते वह झाबुआ जिले के परवलिया आकर श्रीरणछोड़राय मंदिर पर आकर दर्शन का लाभ लेते हैं। साथ ही गावं मे विश्वकर्मा मंदिर पर भी आकर्षक श्रंगार एवं मटकी फोड़ आरती कार्यक्रम हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.