प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दल ने रैली मे भाग लेकर पॉलिथिन का उपयोग ना करने की दी सलाह

0

फिरोज खान #बबलु, ब्यूरो चीफ@अलीराजपुर

जनपद पंचायत चशे आजाद नगर की ग्राम पंचायत महेन्दा मे आईएएस व आईपीएस छः सदस्य दल ने बुधवार को पोलिथिन अभियान की रेली मे सटे बरझर कस्बे मे हाट बाजार मे पहुचे ओर पोलिथिन को बन्द करने को लेकर नारे लगाते हुये रेली मे शामिल हुये ।
ग्राम पंचायत बरझर के विशेष आहवान पर प्लास्टिक पोलिथिन प्रतिबंध कि रेली मे प्रशिक्षु अधिकारी दल को आमंत्रित किया । जिसमे हाई सेकन्डरी स्कुल , कन्या आश्रम की बालिकाओ ने रेली निकाल कर हाट बाजार मे पोलिथिन का उपयोग ना करने के नारे लगाते हुये चल रहे थे । साथ मे चल रहे प्रशिक्षु अधिकारी ने भी थेला गाडी, सब्जी भाजी व दुकानदारो को पोलिथिन का उपयोग नही करने की सलाह दि । रेली बडगाव सडक मागँ से निकलकर कन्या आश्रम पहुची । जहा प्रशिक्षु अधिकारी आकाश सिह ने कहा कि हमे पोलिथिन गाँव बनाना हे व कपडे के बेग मे सामान लाने कि आदत डालनी होगी ओर इससे हमारे पशुओ को भी बचाया जा सकता हे ।
प्रशिक्षु अधिकारी स्मृति मिश्रा ने कहा कि आप लोगो को आगे आकर प्लास्टिक पोलिथिन को मुक्त करने का संकल्प लेना होगा । तब ही अभियान सफल होगा । ये प्रशिक्षु दल गुरूवार को सबेरे आलीराजपुर पहुचेगा जहा कलेक्टर सभा कक्ष मे जिले कि छः ब्लाको मे 42 प्रशिक्षु अधिकारी दल की बेठक जिला कलेक्टर लेगे जिसमे पंचायतो मे गाँव व फलियो मे घुम कर शासन कि मिलने वाली योजनाओ का हितग्राहीयो तक मिल रहा या नही इसकी जानकारी दि जायेगी । इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारी चित्रा मिश्रा , गोतम गोयल , सचिन कुमार व जयकुमाररन एन थे । साथ ही संरपच हिमसिग बारिया , संरपच वरसिह , सवसिग अजनार , प्रकास रावत , अनिता पाटीदार , गमसिग मेडा , सकुन्तला चोहान , मंगलसि कोचरा , बाबु भाबर , प्रतापसिह , कोदर सिह चोहान , शंकरसिह बामनिया आदि लोग उपस्थित थे ।

रेली मे निकले प्रशिक्षु अधिकारीयो का किया स्वागत

ग्राम पंचायत बरझर दाँरा पोलिथिन अभियान रेली मे पोलिथिन पुण रूप से बन्द करने को लेकर विशेष आहवान पर रेली मे आईएएस व आईपीएस अधिकारी दल को आमंत्रित किया गया । हाट बाजार कस्बे मे छात्र छात्राओ कि रेली के दोरान बरझर के वरिष्ट नागरिको ने 6 सदस्य दल आईएएस व आईपीएस अधिकारीयो का फुलमालाओ से स्वागय किया गया । जिसे लेकर प्रक्षिशु अधिकारीयो ने सभी ग्रामीण , शिक्षक व छात्र छात्राओ का आभार माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.