प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने ग्रामीणों को बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता की दिलाई शपथ, ग्रामीणों के साथ किया नृत्य

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत महेन्द्रा में छह दिनों के लिए आए 6 प्रशिक्षु अधिकारी दल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन महेंद्रा से जुवागांव फलिया तक स्वच्छता अभियान की रैली निकाली। जिसमे प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दल ने स्वच्छता के नारे लगाते हुए स्कूली छात्र छात्राओ के साथ चल रहे थे, जो नवीन माध्यमिक शाला में पहुंच कर रैली संपन्न हुई, जहां प्रक्षिशु अधिकारी सचिन कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही प्रशिक्षु अधिकारी सचिन कुमार ने ब्लाक स्तर से आये अधिकारियों का आभार मानते हुए सभी से अपील की कि शोच जाने के बाद हाथ साबुन से धोने की बात कही व स्कूली बच्चों को साफ सफाई से रहने को कहा । वही आजाद नगर एसडीएम अखिलेश राठोड ने कहा शासन ने हर घर शौचालय बनवाए हैं, जिसका आप लोग उपयोग करे ताकी बीमारियों से बचा जा सके। स्वास्थ अधिकारी मंजुला चौहान ने स्वच्छा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीमारी से बचने के लिए अपने आप को स्वच्छ बहुत जरूरी है। शिक्षक मेहमूद खान ने भीली भाषा मे स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। साथ ही महेन्द्रा के झीरी फलिया में प्रक्षिशु अधिकारी तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, सीईओ मनोज निगम ने फलिये में पहुंचकर नाली साफ की। वही सडक पर झाडू लगाकर फलिये वालों को संदेश दिया कि घर के आंगन में साफ सफाई रखे, ताकि बीमारी से बचा जा सके।

मादल की थाप पर अधिकारी नृत्य करने से अपने पैरों को नहीं रोक पाए

स्वच्छता रैली के समापन के बाद बांसुरी व डोल की थाप पर आदिवासी नृत्य कन्या आश्रम बरझर व बालक छात्रावास के छात्र सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देख कर प्रशिक्षु अधिकारी दल, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, सीईओ मनोज निगम, एसडीओ आरएस चौहान, नायब तहसीलदार जितेन्द सोलंकी, सरपंच हिमसिंग बारिया, संरपच वरसिंग सहित सभी कर्मचारी-अधिकारी भी अपने पैरों को थिरकने से नही रोक पाए और उमंग जोश के साथ आदिवासी नृत्य किया।

यह रहे मौजूद-
एसडीएम अखिलेश राठौड़, सीईओ मनोज निगम, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, पीएचई एसडीओ शिवनारायण चौहान, बीएमओ मंजुला चौहान, कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाश रावत, उदयानिकी विस्तार अथिकारी सवसिंग अजनार, खाद्य विभाग आधिकारी रामा अवास्या, सह सहायता समूह अधिकारी अनिता पाटीदार, ब्लाक समन्वयक स्वच्छता अधिकारी गमसिंह मेड़ा, महिला बाल विकास अधिकारी मेरी चौहान, आजाद खान, प्रताप चौहान, मंगलसिह कोचरा, समसु भूरिया, मेहमूद खान, कोदर चौहान, शंकर बामनिया स्कूली शिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.