प्रशासन ने शुरू की मुहिम : ओवरलोड वाहनों के बनाए चालान तो खाद्य सामग्री के सेंपल लेकर जांच हेतु भेजे

0


शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली स्थित छकतला रोड पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। इस मुहिम में पुलिस ने पहले ओवरलोड वाहनों के चालान बनाए तथा वाहन चालकों को नसीहत दी कि भविष्य में अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाए। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया। वहीं मानव स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रशासनिक अमले ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की चेकिंग भी ग्राम में चलाया। इस दौरान वाहनों में परिवहन की जाने वाली खाद्य सामग्री से भरी गाडिय़ों को रोक कर खाद्य पदार्थ के सेम्पल को परीक्षण के लिए गए। वहीं दुकानों पर आउटऑफ डेट, एक्सपायरी, नकली खाद्य सामग्री को विक्रय नहीं करने की हिदायत सभी दुकानदारों को दी। इस कार्यवाही में सोंडवा तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल,खाद्य विभाग अधिकारी जादोन,पटवारी राजेश पालिया ओर उमराली पुलिस टीम के चौकीप्रभारी रविंद्र प्रताप डांगी, प्रधान आरक्षक दारा सिंह,आरक्षक बलराम एवं मालसिंह बामनिया मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.