प्रशासन उदासीन, ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने बलबूते कर रहे पेयजल की व्यवस्था; नहीं सुधारी तो जनता को साथ लेकर किया जाएगा विशाल आंदोलन :  विधायक मुकेश पटेल

0

  फिरोज खान @ अलीराजपुर
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता अपने गांव और फलियों में निवासरत होकर वैश्विक महामारी से जूझ रही है और शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कर आवश्यक सहयोग दे रही है। लेकिन गांवों और फलियों में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है, प्रशासन के नाम पर कुछ भी नही है और लोग अपने बलबूते ही पेयजल संकट से निपटने की जद्ददोजहद में जुटे हुए है। कई गांवों में 1 से 2 किमी दूर से पानी लाने के लिए लोग मजबूर हो रहे है लेकिन जिला प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। जबकि इस संबंध में मैने पत्र लिखकर जिला प्रशासन और पीएचई विभाग को भी अवगत करवाकर व्यवस्था करने की मांग की थी। यहां तक की विधानसभा में इस संबंध में सवाल उठाया था। लेकिन सभी जिम्मेदार उदासीन और लापरवाह बने रहे जिसके कारण भीषण गर्मी के दौरा में आज लोगों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। यदि प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 10 दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता को साथ लेकर विशाल आंदोलन कर कलेक्टोरेट और पीएचई कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
कई गांवों और फलियों में जलसंकट व्याप्त
विधायक पटेल ने बताया कि विधानसभा के कई गांवों और फलियों के लोग जलसंकट की संबंध में मुझे सूचना दे रहे है जिसमें ग्राम अंधारकांच के राजेंद्र भाई, बेसवानी के शंकर भाई, कोसारिया के सुरतान भाई, मोरियावाडा के कारसिंह, केल्दी की माल के लकेश निंगवाल, छकना की माल के राहुल भयडिया, बडदली के सुनिल भयडिया आदि ने सूचना दी की इन गांवों सहित आसपास के कई गांवों और फलियों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है। छकतला क्षेत्र के डेटकुंडा, पानमहुडी, कंथारी, पिपलीयावाट सहित अन्य गांवों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। कई गांवों के हैंडपंपों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है तो कई गांवों व फलियों में हैंडपंप खराब हो चुके है। लेकिन पीएचई विभाग द्वारा व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे है। कई नलकूपों में सिंगल फेज मोटर लगाने की आवश्यकता है परंतु वो भी नहीं लगाई जा रही है।  इस संबंध में विधायक पटेल ने बताया कि मैने क्षेत्र की जलसंकट की समस्या को जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखे और गत वर्ष भी पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने के लिए नवीन नलकूप खनन औरर सिंगल फेज मोटर लगाने की मांग की थी। परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही समस्या के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए। इस मामले से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को भी अवगत करवाया गया जिस पर उन्होने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
विधायक पटेल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 10 दिनों में सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्रामीण जनता के साथ विशाल आंदोलन कर कलेक्टोरेट और पीएचई कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.