चंद्रभानसिंह भदोरिया / चीफ एडिटर
कलेक्टर का रवैया और भ्रम में रुलिंग नेतागढ
मध्यप्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद प्रशाशन मे भी परिवर्तन हुआ और नये कलेक्टर के रुप में शमीमउद्दीन साहब आ गए पर सूत्र बताते है। नए साहब के रवैये से सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक और संगठन के नेता लोग खुश नहीं है सूत्रों के अनुसार कांग्रेसियों को साहब का एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा और दूसरा साहब तत्काल बाते नही मान रहे। इसलिऐ भोपाल भी अपनी पीड़ा बता रहे लेकिन भोपाल ने अभी एडजस्ट करने की सलाह दी है तब तक मामला जम गया तो ठीक वरना वैलेंटाइन डे तक नया कलेक्टर जिले को मिल सकता है।
एसडीएम का रवैया और सत्ता पक्ष की धमकी
सोंडवा के एक एसडीएम है मेहता साहब…साहब किसी खुदा से कम नहीं है आम लोगो को तो मच्छर समझने वाले मेहता ना सिर्फ बडबोले है बल्कि सिस्टम को हमेशा ठेंगे पर ही रखते है अब जिला कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है सुना है अगर मंगलवार दोपहर तक मेहता सोंडवा एसडीएम पद से नही हटाए गए तो सत्तारूढ़ पार्टी अपनी ही सरकार द्वारा पदस्थ कलेक्टर के दफ्तर पर कल धरना देगी ।
सहायक आयुक्त अब कौन?
ट्राईबल विभाग मलाईदार विभाग माना जाता है सहायक आयुक्त बनने के लिए सारे प्रयास किये जाते है पूर्व में सहायक आयुक्त रहे सतीश सिह भी दौड़ मे है लेकिन कलावती भूरिया उनके नाम पर राजी नहीं है ओर वर्तमान सहायक आयुक्त उइके वापिस जाना तय कर चुके है लिहाजा अब नया सहायक आयुक्त मिलेगा ।
कोई डिप्टी कलेक्टर ही है श्रेष्ठ विकल्प
सहायक आयुक्त ट्राईबल विभाग कौन हो इसकी कवायद में कांगेस के नेता ओर विधायक जुटे हुऐ है लेकिन जिले के शैक्षणिक हालात को देखते हुऐ जरुरत इस बात की है कि फिलहाल किसी डिप्टी कलेक्टर को ही सहायक आयुक्त ट्राईबल का चार्ज मिले तो बेहतर होगा ।
वापस मिलेगा धारा 40 का अधिकार ..?
धारा 40 वह धारा थी जिसके जरिए सरपंचों में एक भय होता था कि नियम विरुद्ध काम करने पर उन्हें सरपंचो से हटाया भी जा सकता है यह धारा तो बनी हुई है लेकिन इसके इस्तेमाल का अधिकार एसडीएम से छीनकर शिवराज सरकार ने सीईओ जिला पंचायत को दे दिए थे जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष के एक तरह से अधीन होते है लिहाजा सरपंचो मे इस धारा 40 का भय समाप्त हो गया ओर वह फिर मनमानी पर आमादा है अब बडा सवाल है कि क्या बेहतर गर्वनेंस के लिए फिर से धारा 40 के तहत कारवाई का अधिकार एसडीएम को मिलेगा?
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।