प्रवासी मजदूरों से रुपया लेकर बिठाते हैं बस ड्राइवर

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

कोरोना महामारी  में लॉकडाउन के चलते अपने राज्य एवं ग्रह गांव में जाने के लिए प्रवासी मजदूरों का पिटोल बॉर्डर पर आना सतत जारी है उन्हें उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है । परंतु गुजरात की कई किलोमीटर तक पैदल या अपने वाहनों से मजदूरों को जद्दोजहद कर आ रहे हैं। अब इन प्रवासी मजदूरों का आना-जाना कब तक चलेगा यह पता नहीं पर उनकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । जब पिटोल बॉर्डर पर उनके अपने घर जाने के लिए बसों में बिठाया जाता है मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और यूपी- बिहार के मजदूरों को उनके राज्य की सीमा तक के पास छोड़ा जाता है जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा रोज घोषणा की जाती है कि हम यूपी के मजदूरों के लिए हजारों बसों का व्यवस्था कर रहे हैं परंतु धरती के धरातल पर ऐसा दिखता नहीं है। यूपी और बिहार के मजदूरों को पिटोल बॉर्डर पर प्रशासनिक अधिकारी या तो ट्रकों में बिठा देते हैं या ट्रालो में बिठा देते हैं उनकी जान-माल का खतरा होने के बावजूद भी इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है । रोजाना सड़क हादसों में मजदूरों की मौत की खबरें आती है । उसके बावजूद भी इस प्रकार ट्रकों में भेड़ बकरियों की तरह बिठाया जाता है यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूरों को भी ले जाने की व्यवस्था है परंतु यूपी बिहार के प्रवासी मजदूरों को जिन बसों में बिठाया जाता है ।यूपी बिहार के होने के नाते उनसे पैसा वसूल किया जाता है जब हम रात्रि 12:30 बजे ग्राउंड रिपोर्ट पर थे तब हमें पता चला कि नवकार बस क्रमांक एमपी 45p 3303 के ड्राइवर झांसी के रहने वाले भूपेंद्र सिंह पिता घनश्याम अमित यादव तथा उनके आठ साथियों से ₹250 की के हिसाब से रुपयों की रकम वसूल की गई ।हमारे झाबुआ जिले के नामी-गिरामी बस मालिकों के ड्राइवरों द्वारा इस प्रकार का कृत्य करना नींदनिय है। वहीं प्रशासन को भी इस और सख्त कदम उठाना चाहिए पहले से ही गरीब लाचार मजदूर जीवन संघर्ष कर रहा है वहीं इनसे इस प्रकार की लूटपाट कर अपना गोरखधंधा चला रहे हैं।

जिम्मेदार बोल

: आपके द्वारा इस प्रकार की रुपयों लेने की बात बताई गई है मैं तलाश करके उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करूंगा और हम ध्यान रखेंगे कि आगे से इन मजदूरों के इस प्रकार रुपया ना देना पड़े। हर्षल बेहरानी,  तहसीलदार झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.