प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल कल अलीराजपुर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

म.प्र.शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल एक दिवसीय दौरे के तहत 2 अगस्त को अलीराजपुर आएंगे। भोपाल से सडक मार्ग से होते हुए प्रभारी मंत्री  बघेल प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम अनुसार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस अलीराजपुर पहुंचेंगे। यहां आगमन पश्चात प्रभारी मंत्री बघेल पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए उक्त आवासों का लोकार्पण करेंगे। उक्त कार्यक्रम पश्चात 12.30 बजे उदयगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री हनी बघेल दोपहर 1.15 बजे ग्राम उदयगढ में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त आयोजन पश्चात प्रभारी मंत्री  बघेल उदयगढ से कुक्षी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.