प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में चरणबद्ध अनलॉक को लेकर बनाई रूपरेखा, यह होगी नई गाइड लाइन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं प्रभारी मंत्री (कोरोना अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण) जिला अलीराजपुर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र मुकेश पटेल, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष रितेश डावर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, कांग्रेस कार्यवाह जिलाध्यक्ष ओम राठौर, दीपक दीक्षित, संजय मांझी, रेमसिंह डूडवे,व्यापारी संघ अध्यक्ष संतोष थेपडिया सहित अन्य समूह सदस्यगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण उपस्थित थे।

अनलॉक होगी शहर की यह दुकानें
जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट समूह की बैठक में समस्त सदस्यों ने सर्वानुमति से एक मत होकर कोरोना कफ्र्यू 1 से 7 जून प्रात: 6 बजे तक वृद्वि किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अनलॉक प्लान अंतर्गत इस अवधि में प्रात: 7 से दोपहर 2 बजे तक किराना दुकाने, कृषि सामग्री से संबंधित दुकानें, कपडा दुकाने, जूते-चप्पल की दुकानें, कृषि ट्रेक्टर सुधार गैरेज, कोविड शर्तो के अधीन संचालित करने का निर्णय लिया गया किन्तु जिस दिन जिस ग्राम एवं कस्बों में स्थानीय हाट बाजार लगता है उस दिन बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया गया।
टोकन प्रणाली होगी शुरू
जिले में संचालित समस्त बैंक सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी एवं अधिक भीड-भाड की स्थिति को नियत्रंण करने हेतु टोकन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिले में कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों को प्रतिकात्मक न्यूनतम चालानी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों को मास्क, मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिए गए। उक्त संबंध में उन्होंने व्यापारी संघ अध्यक्ष को इसके लिए विशेष प्रयास का आह्वान किया।
टीकाकरण पर रहेगा जोर
बैठक में सदस्यों के सुझाव अनुसार जिले में कोरोना से बचाव हेतु अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण हो इसके लिए खाद-बीज की दुकानों एवं बैंकों के बाहर टीकाकरण सुनिश्चितता हेतु विशेष प्रयास किये जाए। जिले में कोरोना पर नियंत्राण हेतु अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग नियमित रूप से किये जाने के निर्देश दिए गए। कोविड.19 के मद्देजर मप्र शासन द्वारा कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों, कोविड.19 दायित्व के दौरान मृत हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य आमजन के स्वत्वोंं अनुकंपा नियुक्ति संबंधित निराकरण प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देष दिए। कोरोना कफ्र्यू के मद्देनजर अनलॉक की प्रक्रिया चरण बद्ध तरीके से किये जाने को लेकर चर्चा हुइ जिसमे अलीराजपुर मुख्यालय पर पशु बाजार खेल परिसर अलीराजपुर में सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया।

फल-सब्जी की दुकानें नहीं लगेगी
सब्जी और फल की दुकानें मुख्य बाजार में नहीं लगाई जाकर उक्त व्यापारी बाजार, गली मोहल्लों में फैरी लगाकर सब्जी और फल का विक्रय कर सकेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों की उपस्थिति एवं कार्यालयीन स्टॉफ की उपस्थिति 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालित किये जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन आदि सर्विस प्रोवाइडर घर-घर जाकर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे।
चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ेगी
बैठक में प्रभारी मंत्री दत्तीगांव द्वारा निर्देश दिये गये कि भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देजनर ऑक्सीजन बेड एवं चिकित्सकीय सेवाओं की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाए। बैठक में गणमान्य सदस्यगणों द्वारा सुझाव रखा गया कि जिले में होने वाले समस्त भीड एकत्र हो ऐसे कार्यक्रम प्रतिबंधित रखे जाए। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो। इस अवसर पर मंत्री दत्तीगांव द्वारा निर्देष दिया गया कि कोरोना काल में केन्द्र और राज्य सरकार के माध्यम से वितरित होने वाले नि:शुुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था पारदर्षी प्रक्रिया के तहत सुनिष्चित हो। बैठक में उन्होनें निर्देष दिये गये कि जिले में कोरेाना कफ्र्यू छूट के दौरान संचालित होने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर दुकानदार एवं ग्राहकों के द्वारा मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाकर जागरूकता के प्रयास लगातार किये जाए। बैठक में कोरेाना नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अलीराजपुर संस्कृति जैन जिले में वर्तमान में कोरोना की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.