प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने खेल युवा महोत्सव का समापन किया

0

रितेश गुप्ता @ थांदला

स्थानीय दशहरा मैदान थांदला पर थांदला युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित बारहवा खेल युवा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए| मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार संरक्षक कलसिंह भाबर  द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया| मंत्री जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष युवा वर्ग के लिए भारत में भूमिका बताते हुए खेल का महत्व हमारे जीवन में अनुशासन लाने का महत्वपूर्ण जरिया है साथ ही मंत्री महोदय ने कार्यक्रम में सभी खेल के प्रतिभागी को पुरस्कार वितरित किए जिनमे क्रिकेट में पहला पुरस्कार 11000/ आदिवासी क्लब ने तो दूसरा पुरस्कार 5000/ आज़ाद मित्र मण्डल ने किया फुटबाल में पहला पुरस्कार 11000/ ज्योति क्लब थांदला ने तो दूसरा स्थान 5000/ यूथ क्लब झाबुआ ने प्राप्त किया| वही कब्बड़ी सीनियर वर्ग में प्रथम 21000/ स्टार एकेडमी झाबुआ तो दूसरा 11000/ जय बजरंग क्लब दोतड , जूनियर कबड्डी प्रथम 7000/ गोकुल क्लब चैनपुर दूसरा 5000/ मां शीतला क्लब छोटा गुड़ा, 100 मि. दौड़ बालक प्रथम 3100/ जाम सिंह डामोर द्वितीय 2100/ पंकज नायक तृतीय 1100/ विनिया सिंगड , बालिका प्रथम 3100/राधिका मईडा द्वितीय 2100/लक्ष्मी मेड़ा तृतीय 1100/ उमा शांतिलाल ने स्थान प्राप्त किए l सभी को सम्मानित किया l
समापन समारोह में अध्यक्षता भाजपा जिला अध्य्क्ष लक्ष्मन नायक , विशेष अतिथि हरिनारायण यादव , जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी  , कलेक्टर सोमेश मिश्रा , एस. पीआशुतोष गुप्ता , खेल संयोजक यशवंत बामनिया , प्रभारी लालचंद देवल, मनीष मईडा, कैलाश निनामा, नितेश कटारा, मांगू डामोर , सूरज आयडिया, भावेश भानपुरिय , दीपक राठौर , प्रशांत उपाध्याय, दुर्गेश मुनिया , करण मुनिया , दिनेश पलाशिया , सुनील भुरिया , मोहन गणावा, बलवीर सिंगाड़ , मोहन सिंगाड, मुकेश बामनिया, रुमाल डामोर , सुनील पंडा, आनंद राठौर, पिंटू डामोर , वीरेंद्र कटारा, मांगू डामोर, सहित अन्य सभी उपस्थित थे lकार्यक्रम का संचालन संजय भाबर ने तो आभार गोलू उपध्याय ने माना l

Leave A Reply

Your email address will not be published.