वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट
विगत दिनों हुए शिक्षको के स्थानांतरण में हायर सेकंडरी स्कूल वालपुर में पदस्थ एवं प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र कटारा का स्थानांतरण उदयगढ़ ब्लॉक में हो गया था।कटारा द्वारा जब से प्राचार्य पद संभाला तब से स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा,संस्थागत होने वाले विभिन्न आयोजन भी समय समय पर होते रहे। परन्तु कटारा के स्थानांतरण होने से संस्था में अध्ययन कार्य सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सोंडवा द्वारा प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र कटारा को संस्था में पुनः पदस्थ करवाने छात्र पहुचे, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वालपुर की समस्या को लेकर एसडीएम कोको ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन का वाचन विकास राठौड़ के द्वारा किया गया जिसमें बताया गया है की शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वालपुर में शिक्षकों की कमी है हाई सेकेंडरी बायलॉजी सेक्शन में 110 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिन पर अध्यापन करवाने वाले मात्र 3 अतिथि शिक्षक है । दो विषय अंग्रेजी एवं भौतिक शास्त्र के अध्यापक नहीं होने से परेशानी हो रही है पूर्व में प्राचार्य धर्मेंद्र कटारा जब कार्यरत थे तो हमारे संपूर्ण विषय के पिरीयड लगते थे तथा अध्यापन कार्य अच्छे से चलता था परंतु उसके स्थानांतरण हो जाने से शिक्षकों की कमी हो रही तथा मौजूद अध्यापकगण भी अध्यापन अच्छे से नहीं करवा रहे हैं । जिससे विद्यार्थियों की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही शालेय कार्यो में भी प्रभावित हो रहे है। अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन शोप कर मांग की गई कि शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वालपुर में पूर्व प्राचार्य धर्मेंद्र कटारा को पुनः पदस्थ किया जाये ताकि अध्यापन कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान उपस्थित जिला संयोजक विनय चौहान, सोंडवा कॉलेज पूर्व अध्यक्ष अमित जमरा, अमन भिंडे ,दिनेश जमरा, रमेश जमरा, राजेश सोलंकी, जितेन चौहान, मुकेश चौहान, इकेश रावत, वीरेंद्र तोमर, सयता, कुसुम ,रंजीता, रानू ,सीमा, कलावती, किला, किरण, विक्रम, ममता, प्रमिला, प्रियंका, लक्ष्मी एवं समस्त छात्र-छात्राओं उपस्थित हुए।
)