प्रधानाध्यापक मानसिंह ठकराव की सेवानिवृत्ति पर डीजे की धुन पर नगर में निकाला जुलूस

0

रक्षित मोदी,  छकतला

कन्या माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक मानसिंह ठकराव के 40 वर्ष की सेवा अवधि के बाद उनके सेवा निवृति पर समारोहपूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मानसिंह ठकराव एवं उमादेवी ठकराव अध्यक्षता  बाबुलाल वाघेला, रमणलाल वाणी, विशेष अतिथि भंगुसिंह तोमर रामानुज शर्मा,  सुरेश ठकराला थे। कार्यक्रम को पूर्व बीईओं बीआरसी रामाजनुज शर्मा एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर एवं संकुल प्रचार्य सत्येन्द्र चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा की ठकराव की सेवा अवधि के दौरान संस्था को आईएसओ प्रमाण-पत्र एवं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है ।  मानसिंह ठकराव ने सेवा अवधि के अनुभवों में कहा की सेवा निवृति एक शासकीय प्रक्रिया है जिसके तहत मुझे आज शासकीय सेवा से निवृति प्राप्त हो रही है। मेरी सेवा अवधि में मुझे इस संस्था के शिक्षकों ग्रामीणजनों एवं समिति के सदस्यों से जो सम्मान मिला है उसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता क्यांकी दुनिया में मान-स्म्मान से बड़कर कुछ भी नहीं है । मैं आगे भी इस संस्था के लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहुगां । साथ ही श्री ठकराव ने संस्था में उपयोग हेतु रूपये दस हजार रूपये की सामग्री देने को कहा । जिसे उपस्थित लोगों खुब सराहना करते हुए कहा जीवन में इससे बड़ा पुण्य दुसरा नहीं हो सकता । कार्यक्रम के इस अवसर शिक्षकों, समिति के सदस्यों एवं छा़त्राओं ने पुष्पमालाओं के साथ स्वागत कर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट दी गई ।  ठकराव के पुत्रों एवं पु़त्रीयों ने भी संस्था को भेंट देकर शिक्षकों का सम्मानीत किया । संस्था से घर तक मानसिंह ठकराव के सम्मान में डीजे के घुन पर नृत्य करते हुए विशाल जुलुस निकाला गया । जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। इस आयेजन में शाला प्रबंध समिति के सदस्य नानजी कनेश बीआरसी भंगुसिंह तोमर , पूर्व बीईओ रामानुज शर्मा , संकुल प्राचार्य सत्येन्द्र चावड़ा बीएसी कलसिंह डावर ,रायसिंह अवास्या , मोहनसिंह कनेश , विक्रमसिंह डावर, जबरसिंह बारिया, बससंतसिंह किराड़़ राजेश वाघेला रविन्द्र सोनी अशोक वाणी नारायणसिंह अलावा राधुसिंह बघेल, चन्द्रभानुसिंह चौधरी, झमरीया ठकराव , दीपक तोमर ,अंगु कनेश , प्रियंका ठकराव , पुरणसिंह ठकराव, पंकज ठकराव, करणसिंह खोकर ,ईशु, सीएसी लविन्द्र चौहान , केशरसिंह चौहान, रणछोड़ अवास्या ,अरविन्द तोमर ,नरेश जोकटिया , कालुसिंह चौहान ,आलम बघेल ,ईवरसिंह चौहान, जसवंतिसंह चौहान, सुशिला चौहान , नसी कलेश, रमीला तोमर ,प्रिति ठकराला ,मुन्नी डावर बहादुरसिंह डावर , हिम्मतसिंह ठकराव ,प्रवीण ठकराव राजेश मोर्य ,उषा मोर्य ,उर्मिला खोकर मेना , नरेश ठकराव , गोविन्द चौंगढ़ , रघुनाथ ठकराव , बसंतसिंह कनेश ,दशरथ मण्डलोई राधा ठकराव , सुमन ठकराव , सुमित्रा ठकराव के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएॅं के साथ-साथ सेवा निवृत शिक्षकों में खुमानसिंह वासने , नटवरसिंह भयड़िया, सुतारीया तड़वला , चुन्नीलाल सविता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कन्या हाईस्कूल के प्रभारी प्रचार्य छितुसिंह बामनिया के द्वारा किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.