प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

बड़ौदा आर-सेटी अलीराजपुर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रशिक्षण के अन्तर्गत 30 व्यक्तियों को पी.एम.ई.जी. का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बड़ौदा आर-सेटी निदेशक श्री प्रकाशचन्द्र गाठिया द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों को हार्ड स्कील और साॅफ्ट स्कील के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पी.एम.ई.जी.पी. प्रशिक्षण में इन्दौर से आये मास्टर ट्रेनर दिपक राॅय द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आय-व्यय के बारे में क्रमबद्व जानकारी दी। संस्थान के फेकल्टी श्री भारतसिंह सोलंकी द्वारा रिंग टास्क गेम, टावॅर गेम, माईक्रोलेब, और मार्केट सर्वे के बारें में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण समापन समारोह में के.व्हाय.सी. भोपाल से आये श्री पराग जैन ने प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा लिये गये प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर उन्हें पी.एम.ई.जी. योजना के नियम, उद्देश्य और व्यवसाय को निरन्तर बढ़ाने के साथ प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षणार्थीयों का आत्मविश्वास बड़ाया। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री बी.एल. शाक्यवंशी द्वारा ऋण का सही ढंग से उपयोग कर योजनाबद्व रूप से व्यवसाय करने की सलाह दी गई है। अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा श्री राजेश कथीरिया द्वारा उपस्थित पी.एम.ई.जी.पी. प्रशिक्षणार्थीयोें को बैंक की और से आने वाली समस्या का निराकरण करने हेतु सहयोग देने की बात कहीं। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी पियुष राठौड़, श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, रतनसिंह रावत आदि ने प्रशिक्षण के दौरान लिए गए अनुभव अतिथियों के सामने साझा किये। प्रशिक्षण में फेकल्टी विरेन्द्र जमरा, कार्यालय सहायक विनोद चैहान, जितेन्द्र पंचाल, संजय बामनीया भी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.