प्रधानमंत्री ” नरेंद्र मोदी ” झोतराडा” मे करेंगे जनसभा , तैयारिया तेज

0

अलीराजपुर Live के लिए ” वी के वाणी ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

download (1)

प्रधानमंत्री ” नरेंद्र मोदी ” का अलीराजपुर जिले के ” चंदशेखर आजाद नगर ” का दोरा अब फाइनल हो गया है । आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ” श्रृषी कुमार शुक्ला” ने ADGP विपिन माहेश्वरी , कमिश्नर इंदौर संजय दुबे , कलेक्टर शेखर वर्मा एंव एसपी कुमार सोरभ के साथ साथ पीएम मोदी का पाडांल बनाने वाले ठेकेदार के साथ आजादनगर एंव झोतराडा का दोरा किया । ओर सुरक्षा उपायो सहित हैलीपेड एंव सभास्थल को लेकर मंत्रणा की ।

मोदी जी का यह है काय॔क्रम

IMG-20160803-WA0581

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को ही विश्व आदिवासी सममेलन मे भाग लेने आ रहे है यह भ्रम इसलिए भी फैला क्योकि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है ओर अलीराजपुर देश के बडे आदिवासी बहुल जिलो मे से एक है खुद इंदौर कमिश्नर संजय दुबे ने इलैक्ट्रानिक मीडिया को दिये आज दोपहर के इंटरव्यू मे कहा था कि पीएम मोदी ” आदिवासी दिवस ” को लेकर आ रहे है । लेकिन शाम होते होते यह क्लीयर हो गया कि पीएम मोदी ” आदिवासी दिवस ” के आयोजन मे नही बल्कि देश की आजादी के 70 साल पूरे होने पर देश भर मे होने वाले आजादी के आयोजनों की कडी मे ” अलीराजपुर जिले के चंदशेखर आजादनगर ” से ” आजादी -70 – याद करो कुरबानी ” आयोजन के तहत आ रहे है । चार संभव है कि अपने संबोधन मे वह आदिवासी दिवस की बधाई & शुभकामना संदेश दे देवे ।

ऐसे रहेगा पीएम का दोरा

Screenshot_2016-08-03-22-53-27-1-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले मे 3 हैलीकॉप्टर आयेंगे । जिसमे एक मे पीएम & सीएम होगे शेष मे SPG के दस्ते होंगे । झोतराडा मे ही सारे हैलीपेड बनेंगे ओर यही से पीएम मोदी का काफिला ” आजादनगर” की ओर रवाना होगा । पीएम पहले बस स्टैंड के समीप आजाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगें ओर उसके बाद आजाद मंदिर पहुंचकर श्रृदांजलि देंगे । इसके बाद पीएम का काफिला फिर से ” झोतराडा” की ओर वापस रवाना होगा ओर फिर पीएम ” आजादी -70 – याद करो कुरबानी ” काय॔क्रम को संबोधित करेंगे । मंच पर 15 चेयर लगाई जायेगी । ओर पीएम & सीएम के अलावा शायद प्रभारी मंत्री संबोधित करेंगे । इस सभा के लिए 1 लाख वग॔फट का वाटरप्रुफ टेंट लगाया जायेगा । झोतराडा के आसपास ही ट्रेफिक रोका जायेगा ओर आयोजन मे शामिल होने के लिए लोगो को आधा किलोमीटर या उससे थोडा ज्यादा पैदल चलना पढ सकता है । संभवतया 6 अगस्त को SPG की टीम अपने सुरक्षा इंतजाम के लिए आजादनगर पहुंच जायेगी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.