प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

0

आलीराजपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस क्रांतिकारी शहीद छीतुसिंह किराड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीना सोलंकी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल पढ़ाई ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि किसी न किसी कौशल में निपुणता प्राप्त कर उसे उद्यम के रूप में स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा का उपयोग शासकीय सेवा के साथ-साथ स्व-रोजगार एवं उद्यमिता में करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सेडमैप के जिला समन्वयक कैलाश कर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सिर्फ रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने बताया कि मामूली अनुभव भी एक सफल उद्यमी बनने की राह तैयार करता है। लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलती है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आज से ही उद्यम स्थापित करने की योजना तथा समस्या समाधान दृष्टिकोण विकसित करने का आग्रह किया। आदिवासी वित्त निगम अलीराजपुरदृझाबुआ के प्रमुख दिनेश वर्मा ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की सहायता योजनाओं का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति अपना व्यवसाय या उद्यम आसानी से स्थापित कर सकता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक एसएल सोलंकी ने उद्यमिता कौशल, आर्थिक गतिविधियों तथा शासकीय योजनाओं के लाभों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में सफल उद्यमी अरुण वर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जोखिम उठाकर, निरंतर प्रयास और नवाचार के माध्यम से उद्यम को सफलता तक पहुँचाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीताराम गोले ने किया तथा आभार डॉ. लालसिंह निगवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की और उद्यमिता से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.