प्रधानमंत्री कृषि योजना से 150 कृषक लाभांतित

0

विजय मालवी @बड़ी खट्टाली 

ग्राम सालखेड़ा में जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत कृषकों को ड्रिप लाइन से कृषि हेतु छोटे किसानो को 55 प्रतिशत अनुदान एवं बड़े किसानो को 45 प्रतिशत अनुदान के लगभग 150 हितग्राहियों को पाइप व अन्य सामग्री का वितरण जोबट क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने एक समारोह में किया। इस अवसर पर ग्राम सालखेड़ा के भूरू डावर, बापू डुडवे वगदी के सरपंच बीरबल, महताब भई, डाबड़ी सरपंच प्रताप रावत, रमेश मेहता, मुकेश राठौड़, ललित राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्राम सालखेड़ा के कृषक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बापू डूडवे ने क्षेत्रीय विधायक का ग्राम सालखेड़ा पहुचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश मेहता ने शाशन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत के सराहनीय प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को तरुण जैन जोबट, मुकेश राठौड़ बड़ी खट्टालि एवं वागदी सरपंच बीरबल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषकों के प्रति विकास शील नितियो एवं भारत सरकार द्वारा कृषकों के लिए दी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की खुलकर प्रशंशा की। विधायक रावत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कृषकों की जन कल्याणकारी नितियो की प्रशंशा की एवं विभिन्न जानकरिया दी ग्राम सालखेड़ा के ग्रामिनो ने विधायक श्रीमती रावत से विद्युत डीपी लगवाने व नवीन हेंडपम्प खनन के प्रस्ताव दिए विधायक ने ग्रामीणों को आस्वसन दिया की शीघ्र हाई विद्युत डीपींया लगवाई जावेगी साथ ही नवीन हेंडपम्प खनन करवाए जावेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.