प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में जिले में 6 हजार हितग्राहियो को लाभांवित किया जावेगा इसके लिये हितग्राहियो का चयन शीघ्र किया जाए। लक्ष्य पुर्ति के लिये निर्माण सामाग्री की व्यवस्था शीघ्र की जाए। इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत अपूर्ण कार्यो को तत्काल पूर्ण कराया जावे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने गुरूवार को सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में दि। कलेक्टर मिश्रा ने मुख्य कर्यपालन अधिकारियों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अघिकारीयों को निर्देश दिये है कि वे विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो को समय सिमा में पूर्ण कराए और अपूर्ण कार्यो को भी तत्काल पूर्ण कराकर पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हे कि वे अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवो की साप्ताहिक बैठक ले और शासकीय योजनाओं में प्रगति लावें। श्री मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत उदयगढ और चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत को 31 मार्च 2017 तक खुले में शौच जाने से मुक्त करने का लक्ष्य मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों कों दिये है। बैठक में अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले में अब तक 8039 शौचालयों का निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अलीराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 1631, चंद्रशेखर आजादनगर में 969, जोबट में 960, क_ीवाड़ा में 1818, सोण्डवा में 1302 तथा उदयगढ जनपद पंचायत क्षेत्र में 1359 शौचालय बनाये गये है। कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत खुले में शौच जाने से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जावेगा। प्रेरक द्वारा ग्राम पंचायतों को खुले में शौच जाने से मुक्त करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा। श्री मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मैं अपने क्षेत्र को खुले में शौच जाने से मुक्त करने के लिये अनुकूल वातावरण बनायें। कलेक्टर मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में हर 10 ग्राम पंचायतों में एक कलस्टर बनायें। इस योजना के तहत् हितग्राहियों को नोटिस देकर बुलवाये और शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करें। प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में 01 सप्ताह में 03 सम्मेलनों का आयोजन करें। इस तरह से जिले में हर सप्ताह 18 सम्मलनों का आयोजन किया जावे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारीयों को लगाया जावे। श्री मिश्रा ने हर ग्राम पंचायत में हर सप्ताह 12 शौचालय बनाने के निर्देश दिये है। मिश्रा ने कहा है कि सरपंचए सचिव द्वारा अपनी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच जाने से मुक्त करने के लिये कार्यवाही नहीं करेंगे तो सरपंच सचिव को पद से पृथक कर दिया जावेगा। श्री मिश्रा ने अधिकारीयों से कहा कि वे सभी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के लिये कार्ययोजनाएं बनाये और इस जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिये अहम भूमिका निभायें। श्री मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपनी जनपद पंचायतों में एक सचिव को एक ही ग्राम पंचायत का चार्ज दें ताकि वे अपने दायित्व का बेहतर ढ़ंग से निर्वहन कर सके। इस बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
………………………………………………..