प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्र्ष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYG)आवास योजना  पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की गई थी | केंद्र सरकार द्वार चलाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक आवास वीहिन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है | वे सभी परिवार जिनके पास घर नहीं है या वर्तमान में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे या जर्जर घरों में रह रहे हैं, उन सबको पक्का मकान प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करवाना लक्ष्य है |  जिले में पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री आवास योजना में कई गड़बड़ियों की जानकारी सामने आई है। हाल में ही उदयगड जनपद के उती ग्राम पंचायत के गांव में जिन व्यक्तियो के नाम से प्रधानमन्त्री आवास आवंटित है उन लोगो के नाम से बहुत बड़ा घोटाला हुआ है | जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आलीराजपुर जिले में बड़े स्तर पर भारी भ्रष्टाचार की जानकारी प्राप्त हुई है | उदयगड जनपद के ग्राम पंचायत उती के अंतर्गत निम्नलिखित हितग्राहियों के नाम से भारी आर्थिक अनियमितता की गई है –कालू पिता नजरू लक्ष्मण फलिया – आईडी MP2938878 चुनकी पति दशरिया – लक्ष्मण फलिया आईडी MP2950762
उपरोक्त हितग्राहियों के नाम से भारी भ्रष्टाचार हुआ है इसमे से कालू पिता नजरू के नाम से स्वीकृत आवास की दो किश्तों की राशी दुसरे व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी एवं जमा राशि का आहरण कर लिया गया | इसके आवास के भौतिकी सत्यापन एवं भारत मेप के फोटो में दुसरे व्यक्ति के फोटो भी विभाग की साईट पर जिमेदारो द्वारा उपलोड किये गये है |
इसी प्रकार चुनकी पति दशरिया व अन्य हितग्राहियों के मकान बने ही नहीं ओर भारी भ्रष्टाचार करते हुए पूरी राशि का आहरण कर लिया गया, उनमें -दिनेश पिता मांगू – लक्ष्मण फलिया – आई डी MP2327137, अमरसिंग पिता पारु – लक्ष्मण फलिया- आई डी MP2615593, ननदिया पिता नानसिंग- लक्ष्मण फलिया – ई डी MP3559382  आलीराजपुर जिले की एक ही पंचायत में इस तरह का भ्रष्टाचार सामने आया है तो सम्पूर्ण जिले की सैकड़ो पंचायतो में करोड़ो रूपये की भ्रष्टाचार हुआ होगा। मुख्य रूप से निर्माण का सत्यापन करने वाले इंजिनियर, सरपंच, सचिव द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाकर इस तरह से भारी भ्रष्टाचारी की गई है, इस इंजिनियर का यह तो एक ही पंचायत का प्रमाण है। ईसी प्रकार जिले की अन्य पंचायतो में भी इस तरीके का शासकीय धन का करोड़ो का आहरण किया गया होगा | सम्पूर्ण जिले में इस प्रकार के घोटालो की जाँच कर इंजिनियर एवं जबाबदारो के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकामसिंग डावर द्वारा की गई है | साथ ही प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष ओछबलाल सोमानी एवं जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी जिले में हो रहे भारी भ्रष्टाचार एवं घोटालो की जाँच करने ओर पात्रतानुसार गरीबो को योजनाओ का समय पर सही सही लाभ मिले मांग की गई |

Leave A Reply

Your email address will not be published.