प्रदेश मे मिनी इमरजेंसी जैसै हालात ; संसद मे उठाऊंगा मामला – सांसद गुमानसिंह डामोर

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

मध्यप्रदेश मे इन दिनो मिनी इमरजेंसी जैसै हालात है प्रदेश सरकार प्रशाशन के माध्यम मे आम लोगो के नागरिक अधिकारो का हनन कर रही है बेवजह बार बार धारा 144 लगाई जाती है ओर फिर कारवाई मे भेदभाव किया जाता है यह मामला मे लोकसभा मे उठाऊंगा .. यह बात झाबुआ रतलाम के बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने आज झाबुआ मे एक प्रेस कांफ्रेंस में कही .. यह प्रेस कांफ्रेंस सांसद सांसद ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप मे खुद सहित 61 भाजपाईयों पर हुई एफआईआर दर्ज होने के बाद की गयी थी .. सांसद गुमानसिंह डामोर ने यह आरोप भी लगाऐ की प्रदेश मे भूमाफिया के खिलाफ सरकार के अभियान को हमने भी समथ॔न दिया था लेकिन कमल नाथ सरकार का यह अभियान मात्र गरीबों को परेशान करने का अभियान बनकर रह गया .. उन्होंने झाबुआ जिले मे अवैध रेत परिवहन एंव अवैध शराब के कारोबार मे बेतहाशा बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुऐ सत्तारुण दल कांग्रेस पर इस अवैध कारोबार मे लिप्त होने का आरोप लगाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.