झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ” अशोक बलसोरा” ( संपादक ) की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
रतलाम – झाबुआ – अलीराजपुर के बीजेपी जिलाध्यक्षों की जल्दी ही विदाई करने के संकेत प्रदेश भाजपा ने आज दिये है फिलहाल प्रदेश भाजपा ने ओपचारिक समीक्षा नही ली है लेकिन अनौपचारिक तौर पर यह मान लिया है कि तीनो जिलों का बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ कागजों एंव हवा मे जमीन पर संगठन नही है यह इन चुनाव परिणामों से साबित हो गया है । इसलिए जल्दी ही बीजेपी तीनो जिलों मे नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है ।
इन कारणो से नंद कुमार चौहान है नाराज
दरअसल तीनो जिलों का भाजपा संगठन यह सोचकर आत्ममुग्ध रहे कि मुख्यमंत्री ओर मोदी के सहारे उपचुनाव बीजेपी जीत जायेगी । इसलिये बुथ पर काम जमीन की बजाय कागजों पर किया गया । ओर नतीजा बुरी तरह हार के रुप मे सामने आ गया । इसलिए भोपाल मे नंदकुमार सिंह चौहान ने यह बयान दिया कि संगठन की कमजोरिया थी जिसके चलते हम चुनाव हारे ।
( अगला जिला अध्यक्ष कौन होगा आपको बनायेंगे कल कि EXCLUSIVE रिपोर्ट मे )