प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव

0

आलीराजपुर। 3 जुलाई को सहयोग गार्डन अलीराजपुर मे पंचायत सचिव संगठन जिला अलीराजपुर की बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि गजरातसिंह डावर प्रदेश संयोजक, नानसिंह चौहान जिलाध्यक्ष सचिव संगठन कि अध्यक्षता में व विशेष अतिथि कुंवर सिंह भिंडे जी के निर्देशन में रखी गई।

जिला स्तरीय पंचायत सचिव संगठन की बैठक मे निर्णय किया की पंचायत सचिव के अनेक संगठन होने से सभी प्रदेशाध्यक्ष विगत तीन सालो में सचिव हित मे शासन स्तर से कोई आदेश पारित नहीं करवा पा रहे हैं।

जिसका खामियाजा समस्त सचिवों को उठाना पड़ रहा है और 1995 से कार्यरत सचिव सेवा निवृति के बाद खाली हाथ घर जाने को मजबूर होकर निराश्रित पेंशन 600 रुपए से परिवार का गुजारा करना पड़ रहा है जो पंचायत सचिवों की दयनीय स्थिति को दर्शाता है। उक्त बैठक मे सर्व सहमति से वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए किसी एक प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन मे नही रहते हुए अलीराजपुर जिले के समस्त सचिव स्वतंत्र रूप से जिला संगठन के नेतृत्व मे संगठन का कार्य करेंगे व जिले के आदेश का पालन करेंगे, प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करते हुए कुछ भी सहयोग नही करेंगे। जब तक स्वतंत्र रूप से प्रदेश स्तर का निर्वाचित अध्यक्ष या सर्वमान्य एक अध्यक्ष का निर्णय नही हो जाता है।

रेहान अली मिडिया प्रवक्ता ने बताया बैठक मे सावलिया तोमर ब्लॉक अध्यक्ष अलीराजपुर, शंकर बामनीया ब्लॉक अध्यक्ष चंदशेखर आजादनगर, मुकाम हरवाल ब्लॉक अध्यक्ष जोबट, सोमा भाई रावत ब्लॉक अध्यक्ष उदयगढ़, धनसिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष कट्ठीवाड़ा, भायसिंह खरत ब्लॉक अध्यक्ष सोडवा शहजाद खान, रेहान अली, महेंद्र गुप्ता, तेरसिंह भयडीया, अर्जुन रावत, परवेज अली, कुंवरसिंह कलेश, वेचान किराड़, कल्याण बारी या, उदय कनेश, बापूसिंह कनेश, संजय चोगड, केशरसिंह चौहान, भेरूसिंह, मोतीसिंह, दीपसिंह बारिया, शहीद मोहम्मद इत्यादि अनेक सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.