प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला पुलिस अधीक्षक से मिला

May

विजय मालवी, खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली का प्रतिनिधि मंडल ग्राम में हुई घटनाओं व पुलिस चौकी पर स्टाफ़ की अत्यधिक कमी को लेकर ज़िला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव से मंगलवार दोपहर दो बजे मिला प्रतिनिधि मंडल में ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मेहता , अशोक हिंदुस्तानी , विजय मालवी , संदीप परवाल , शुभम मेहता , जयेश मालानी , गोरव परवाल शरीक थे
ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मेहता व आशोक हिंदुस्तानी ने ज़िला पुलिस अधीक्षक को 2 दिन पूर्व भी रात्रि को हुई मोटर साइकिलों को ले जाने की घटना व चोरों से वापस छुड़वाने की जानकारी दी साथ ही पुलिस चोकि पर बहुत कम स्टाफ़ की जानकारी दी ज़िला पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं कहा की जनता के सहयोग से ही पुलिस सफलता प्राप्त करती हे आपने चोरों से मोटर साइकल छुड़वाने पर ग्रामीणों को व उत्साही कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा प्रतिनिधि मंडल की माँग पर तत्काल 2 जवान चोकि पर पदस्थ करने के आदेश दिए आपने कहा की चोकि पर स्टाफ़ हेतु भवन बनवाने का आश्वासन दिया ज़िला पुलिस अधीक्षक ने कहा की शीघ्र में क्षेत्र में भ्रमण के दोरान खट्टाली आऊँगा आपने क्षेत्र में रक्षा समितियों को सक्रिय करने का भी आश्वासन दिया ज़िला पुलिस अधीक्षक ने कहा की वे इस सम्बंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर रहे हे