विजय मालवी, बडी खट्टाली
प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के साथ जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सह दत्तीगाऊँ से भेट की एवम् जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया एवम् त्वरित निराकरण की पहल की विधायक रावत ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया की ग्राम आम्बुआ में 1 करोड़ 30 लाख का अस्पताल बनकर तैयार है।
