प्रचार-प्रसार के अभाव में गोकुल महोत्सव अभियान कागजों पर सिमट कर हुआ संपन्न

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले में पशुपालन विभाग ने 14 मार्च से 13 अप्रैल तक एक माह तक चलने वाले गोकुल महोत्सव का आखिरकार बिना प्रचार-प्रसार के गांव-शहर के पशुपालकों को इस अभियान की जानकारी तक नहीं पहुंची और राज्य शासन की महत्वपूर्ण गोकुल महोत्सव का आयोजन लाभ लिए बिना ही देखते देखते कागजों पर सिमटकर सम्पन्न हो गया। जिले में पशु चिकित्सालय की अनदेखी व लापरवाही के चलते आज राज्य शासन द्वारा चलाया गया गोकुल महोत्सव अभियान कागजों पर सिमटकर रह गया। आदिवासी वर्ग जिला होने के चलते हर गांव शहर के घरों में पशुपालक है, परन्तु पशुपालकों को यह भी नहीं पता है कि पशुओं के लिए शासन ने कोई अभियान चला रखा है जबकि एक माह तक चलने वाले इस अभियान मे बीमार पशुओं का नि:शुल्क उपचार, पशुओं का टीकाकरण, पशुओं में बधियाकरण, बांझ पशुओ का उपचार पशु विशेषज्ञों द्वारा पशुओं के लिए नि:शुल्क दवाई वितरण, गोष्ठी का आयोजन व पशु बीमाधन योजना जैसे लाभान्वित शासन की योजना थी परन्तु विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रचार-प्रसार न करने व गांव-गांव तक शिविर नहीं लगाने के चलते कई पशुपालकों को इस अभियान का पता तक नहीं चल पाया ओर वह लाभ लेने से वंचित रह गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.