डॉ. मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

0

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी

मदरानी भाजपा मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मदरानी में मनाई गई। इस दौरान मण्डल प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजमल पडियार की उपस्थिति में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व फूलमाला अर्पित कर मनाई गई।श्री पडियार ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक है। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन संबंधी उत्पन्न हुई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर के भारत मे पूर्णतया विलय के मुद्दे पर उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। वे प्रबल राष्ट्रवाद के प्रवर्तक थे। वही मण्डल महामन्त्री राजेश ने जयंती पर प्रकाश डालते हुए उनकी राजनीतिक कैरियर के बारे में विचार रखा और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम पर जोर दिया गया। जन्मदिवस पर सभी उपस्थित समस्त कार्यक्रता जनों ने पौधे लगाकर सादगी के साथ जन्मदिन मनाया।
इस दौरन मुख्य रूप से मण्डल प्रभारी व भाजपा उपाध्यक्ष राजमल पडियार, सेवा डामोर मण्डल अध्यक्ष, राजेश चरपोटा महामन्त्री, दशरथ घोती महामन्त्री, क्षेत्रीय युवा नेता कैलाश सेहलोत, बादल भूरिया, पांगला चारेल, सुखराम मेड़ा, कल्पेश अड़, दीपसिंग गुंडिया, नाथू निनामा, रमेश डामोर एवं समस्त भाजपा कार्यक्रता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन युव नेता कैलाश सेहलोत ने किया और आभार यक्त मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.