पौधारोपण के लिए दिया प्रशिक्षण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शासन की मंशानुसार हरित क्रांति लाने के लिए बोरझाड़-कालूवाट संकुल के प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को पौधारोपण की ट्रेनिंग सुबह 10 बजे से रखी गयी है जिसमे जोबट एसडीएम साकेत मालवीय ने पौधारोपण करने के लिए प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर में नमामि देवी नर्मदे के अंर्तगत गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम 2 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सूरजसिंह, खंडस्त्रोत समन्वयक रामसिंह सोलंकी, प्रवीण भावसार जनशिक्षक मनीष भावसार, बीएसी हुसन चौहान द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्राचार्य सरदारसिंह बघेल, प्रधान पाठक हाबुसिंह चौहान, भीकनसिंह चौहान, बापुसिंह रावत, जनशिक्षक ठकरावसिंह भूरिया, दसमसिंह चौहान, जगतसिंह बघेल, आसिफ शेख उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.