पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित

0

आलीराजपुर। आज दिनांक 12 दिसम्‍बर 2025 को सोशल मीडिया पर चौकी उमराली के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक क्रमांक 83 मनोहर जाटव का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वे एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर ने वीडियो का संज्ञान लेते ही मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल संबंधित कार्य0प्रआर 83 मनोहर जाटव को निलंबित किया जाकर चौकी से हटाया जाकर रक्षित केन्‍द्र आलीराजपुर संबंद्ध किया जाकर संबंधित के विरूद्ध उपरोक्‍त प्रकरण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलीराजपुर अश्विनी कुमार को प्राथमिक जांच हेतु आदेशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.