अलीराजपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा उप निर्वाचन 2015 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शेखर वर्मा ने की। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के संयोजक अलीराजपुर एसडीएम एस हनोतिया व संयोजक जोबट एसडीएम, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक निवास मूर्ति मोजूद थे।
जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
बैठक में सदस्यो को बताया गया कि जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अधिकारी को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अधिकारी अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे।
उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को शामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राशि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो।जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाशन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/शिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाये।जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से शीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी।संबंधित अभ्यर्थी से एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा।यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है।
Trending
- स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया
- स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया
- निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हुआ
- स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- मोहर्रम के 40वें पर तिरंगे के रूप में बनाया ताजिया
- धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली
- शिक्षक के घर सुबह-सुबह हुई चोरी, नकदी सहित चाबियां चुरा ले गए
- स्वतंत्रता दिवस पर एकता ग्रुप ने किया झंडा वंदन
- ग्राम पंचायत सेजावाड़ा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत RE- KYC कैंप का आयोजन किया
- स्वतंत्रता दिवस से पहले पिटोल में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
Next Post