पेट्रोल पम्पों पर सुविधा नही, परेशान हो रहे है उपभोक्ता

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेट्रोल पंपों पर हवा पानी और स्वच्छता की अनिवार्यता को पंप मालिक और जिम्मेदार दोनों नजरअंदाज कर रहे है जिसके चलते उपभोक्ताओं को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बदनावर मार्ग पर एक पंप पर तो कीचड़ से गुजरने के बाद ही पहुंचा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पंपो पर हवा-पानी के साथ स्वच्छता का होना जरूरी है। एक को छोड सभी पंपो पर इनका पालन नही किया जा रहा है। बदनावर मार्ग पर स्थित एक पंप पर तो केवल पेट्रोल डीजल भरने का कार्य किया जाता है न यहां छत है न स्वच्छ वातावरण ऐसे में हवा पानी की बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पूरा परिसर कीचड से सना है। ऐसे में यहां आने वाले उपभोक्ता परेशान होते रहते है।