पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की मूल्यवृद्धि एवं कृषि कानून के विरोध में जिला कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 19 दिसंबर को

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं केन्द्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी 19 दिसंबर शनिवार 11ः30 बजे प्रदर्शन कर विरोध दिवस मनाकर कांग्रेस जन उपवास रखकर धरने पर बैठेंगे। इसके पश्चात जिला कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सोपा जाएंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, एवं पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में संपूर्ण प्रदेश के जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर 19 दिसंबर को विरोध दिवस मनाया जा रहा है। इसी कडी मे जिला कांग्रेस द्वारा अलीराजपुर सहित जिले के सभी ब्लाको मे भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सिनेमा चोराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर 11ः30 बजे से दोपहर 02 बजे तक धरना देकर कांग्रेसी नेता उपवास रख प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया भी मोजुद रहेंगे। श्री पटेल ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ, ब्लाक एवं शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, किसान प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ तथा आईटी सेल के पदाधिकारी, पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ताओ से कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.