पूर्व सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0

जितेंद्र (राज)वाणी, नानपुर
ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित की गई अटल कॉम्प्लेक्स की दुकानों का विवाद गहरा गया। इसी के चलते जिला कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत के बाद शासन के नियमों को धत्ता बताने व नियमों के विपरीत अपने को लाभ पहुंचाने तथा पद का दुरुपयोग पर पूर्व सरपंच सचिव के खिलाफ नानपुर थाने में आज एफआईआर दर्ज की गई। इसके पूर्व तत्कालीन सरपंच को धारा 40 के तहत छह वर्ष के लिए सरपंच पद का अयोग्य घोषित कर हटाने की कार्रवाई की थी। अब पूर्व सरपंच समरथसिंह मोर्य, सचिव सुमेर डावर के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत एफआईआर नानपुर थाने में दर्ज की गई है।

दुकाने बंद होने पर पीडि़त परेशान
नानपुर में स्थानीय बस स्टैंड पर बनी दुकानदारों का व्यवसाय बन्द होने से दुकानदारों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसी को लेकर महिलाओं ने बताया कि कर्जा लेकर तथा आभूषण गिरवी रखकर हमने दुकाने खरीदी थी तथा यहां व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन दुकाने बंद होने से उनके सामने आर्थिक ंसंकट खड़ा हो गया। पीडि़त महिलाओं का कहना है कि कुछ बाहरी लोगों के कारण ग्राम में दुकानों को लेकर अशांति का माहौल बना हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि वे दुकानदारों को वापस दुकाने चलाने के आदेश दए। वहीं नगर की शांति भंग करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर आवेदन सौंपा। इसी के साथ जो लोग गुमटिया रखकर शासकीय भूमियों पर बैजा कब्जा कर रखा है वे भी दुकानों का विरोध कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.