पूर्व विधायक रावत ने क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की जानी समस्याएं

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
क्षेत्र की पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने ग्राम चमारबेगड़ा पहुंचकर गड़रिया फलिया में देवीसिंह, वेरसिंह जुवानसिंह आदि से चर्चा कर समस्त लोगों की समस्याएं जानी। पूर्व सरपंच धनसिंह भाई से चर्चा कर उन्हें पार्टी संगठन को मजबूती देने की अपील की। चमारबेगड़ा के कई ग्रामीणों ने बिजली के अत्यधिक राशि के बिलों की कहानी भी प्रमुखता से बताई। रावत ने आश्वासन दिया कि वे सभी समस्याओं को क्षेत्रीय सांसद कान्तिलाल भूरिया को अवगत करवाएंगी व शीघ ही निराकरण करवाने का प्रयास करेंगी। रावत ने क्षेत्र की स्कूलों में भी पहुंचकर स्कूली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कही शाला में शिक्षक तो मिले पर बच्चे का अनुपात न के बराबर था। इस पर जिला सहायक आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा भी की गई। रावत ने ग्राम दुदलवाट में भी कार्यकर्ताओ चर्चा की जहा पर कैलाश पटेल, कुँवरसिंह व अन्य ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर श्रीमती रावत द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय हेतु नवीन नलकूप खनन, नवीन आंगनवाड़ी खुलवाने तथा माताजी मंदिर के समीप यात्री प्रतीक्षालय आदि की मांग रखी गई, जिस ओर रावत द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधीश को दूरभाष पर चर्चा कर नवीन नलकूप खनन हेतु कहा गया व यात्री प्रतीक्षालय हेतु सांसद भूरिया को अवगत करवा दिया गया यहां पर क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता द्वारा सांसद द्वारा कराए गए कार्यो तथा सांसद के कार्यकाल में विकास के कार्यो को बताया गया।व कहा कि सांसद खुद बहुत जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे। श्रीमती रावत ग्राम घटवानी पहुंची जहां पर ग्राम के लुंमरसिंह, सोमला भाई आदि से चर्चा कर समस्यओं की जानकारी ली गई। रावत बड़ी खट्टाली स्कूल पहुंची जहां छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों की कमी के चलते अध्यापन प्रभावित होने संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। रावत ने आश्वासन दिया कि आगमी नवम्बर में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में वे समस्याओं को खुलकर रखेंगी। भ्रमण के दौरान रमेश मेहता, हाजी सुल्तान खत्री, जहुर खत्री, चेनसिंह डावर, नरेंद्र भाई आदि अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।