पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले पर हुवे पथराव की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
उपचुनावी संग्राम में गत बुधवार को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में हजारों की तादाद में उमड़े हुजुम को देखकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता बोखला कर गुंडागर्दी पर उतर आए है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव किया है, जो घोर निदनीय है। कांग्रेस इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस तरह की घटना के विरोधस्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

उपचुनाव में जनता देंगी करारा जवाब

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, विधायकद्वय  कलावती भूरिया एवं मुकेश पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की भाजपा के नेतागण संविधान की धज्जियां उड़ा कर, लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर है। भाजपा ने छल कपट करके पहले तो कांग्रेस की सरकार को गिरा दी, अब भाजपाई प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस की एकतरफा चलती लहर को देखकर बोखला कर गुंडागर्दी पर उतर आई है। उपचुनाव में सरकारी तंत्र को हथियार बनाकर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराना पथराव कर गुंडागर्दी कर लोकतंत्र को और कितना कूचलोगे। प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाकर करारा जवाब देगी, उपचुनाव में उनकी हर हरकत का हिसाब जनता लेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले पर हुवे पथराव को लेकर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, नपाध्यक्ष सेना पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापू पटेल, वरिष्ठ नेता प्रकाशचंद्र जेन, सैय्यद मम्मा मियां, शोभना ओंकार, कैलाश चौहान, कमरू अजनार, मदन डावर, मोहन भाई, पारसिंह बारिया, भुरू अजनार, मोहन भाई, ऊषान गरासिया, बिहारीलाल डावर, जहीर मुगल, खुर्शीद दिवान, हाजी सिराजुद्दीन पठान, राजेश चौधरी, सानी मकरानी, रेमड़सिंह बाबा, सुरेश परिहार, युवा नेता सोनू वर्मा, तरुण मंडलोई आदि कांग्रेस नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने कड़े शब्दों में निंदा की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.