आलीराजपुर। शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर आज जोबट विधानभवन के ग्राम बरझर में कालिका माता मंदिर पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल जी ने दर्शन कर विधि-विधान से माँ कालिका माता जी को चोला चढ़ाया। पूजा आरती कर कन्या पूजन किया एवं कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर दक्षिणा एवं फल देके आशीर्वाद लिया।
