पुलिस स्टाफ ने रोपे 40 पौधे लिया प्रकृति को हरा-भरा करने का संकल्प

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
लगातार पेड़ों की संख्या कम हो रही है। पेड़ नहीं तो जिंदगी भी नहीं बचेगी, प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाकर प्रकृति को हराभरा बनाना होगा। उक्त बात थाना परिसर में पौधारोपण करते हुए एसडीओपी आरआर अवासीया ने कहीं। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने लगातार पेड़ो के गिर रहे ग्राफ के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि अगर इसी तरह पेड़ों की संख्या कम होती रही तो बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है। रविवार को पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी अवास्या,टीआई ठाकुर और समस्त पुलिस स्टॉफ ने 40 पौधे लगाए, हर पौधे की देखरेख करने की जिम्मेदारी समस्त स्टॉफ ने उठाई. एएसआई गोविंद वामदरे, प्रधान आरक्षक हितेंद्र चंद्रवंशी, आरक्षक मुहम्मद शब्बीर, आर. अनिल चौहान, प्रेमचंद्र,अमरसिंह,सुरेश पग्गी, लाल सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्णसिंह, जितेंद्र ठाकुर,भावेश और समस्ता स्टॉफ मौजूद रहा।