लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
दीपावली के अवसर पर फटाका दुकान लगाने के लिए ग्राम पंचायत भवन पर फटाका व्यापारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा बैठक में मौजूद थी । सरपंच सुखराम मेड़ा उपसरपंच महेंद्र लाला ने प्रतिवर्ष अनुसार सभी फटाका व्यापारियों की सहमति से दशहरा मैदान में फटाका दुकानें लगाने की सर्वसहमति से स्थान चिन्हित किया है। सरपंच व थाना प्रभारी ने फटाका दुकान लगाने को लेकर बताया कि दुकानें एक दूसरे से 3 मीटर की दूरी पर होगी तथा प्रत्येक दुकानदार को रेत पानी की व्यवस्था करनी होगी । ग्राम पंचायत ने लाट सिस्टम के तहत पर्ची निकालकर क्रमानुसार जिसका नाम आया उसे दुकान आवंटित की है फटाका दुकान जहा लगेगी वहां से आबादी क्षेत्र भी 50 मीटर दूर है । ग्राम पंचायत ने 500 रुपये शुल्क लेकर 14 व्यापारियों को फटाका लायसेंस के लिए अनापत्ति प्रमाण आज जारी कर दिये है पेटलावद एसडीएम कार्यालय में लाइसेंस के लिए 20 अकटुम्बर तक आवेदन जमा करवाने की बात कही जा रही है ।
)