पुलिस प्रशासन दिनभर दिखा सजग, लोगों को घर बैठने की नसीहत देकर बाजारों से किया रवाना

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम पंचायत उमराली में कर्फ्यू के दौरान आस-पास ग्रामीण क्षेत्र से लोग आने लगे जिस वजह से ग्राम में धिरे-धीरे भीड़ बढने लगी जिनको पुलिस विभाग ओर राजस्व विभाग द्वारा कोरोना वायरस को गम्भीरत से लेवे एवं उससे बचने के लिए प्रेरीत कर उन्हें पुनः अपने घर जाने की सलाह दी गयी और सबको अपने अपने घर रवाना किया गया । ग्राम में सभी दुकाने व बाजार बंद रहा ओर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को युवा रक्त दान समिति के युवाओं के द्वारा चाय ओर पानी की व्यवस्था की गयी जिसमे सोंडवा टी.आई शेरसिंह बघेल,उमराली चौकी प्रभारी मनोरमा सिसौदिया,ए.एस.आई शंकरलाल रावत,हेडसाहब दारा सिंह,आरक्षक अमर भाभर एवं बलराम चौहान ओर पटवारी राजेश पालिया व चौकीदार राजेश डयूटी पर तैनात रहे एवं ग्राम सफलता पूर्वक बन्द रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.