पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की सख्ती, पहुंचाया अस्थाई जेल

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
कोरोना की चेन टूटे इस हेतु शासन प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। कस्बों सहित गांव के अंचल में भी पाईंट बना पुलिस सक्रिय है तो सुदूर अंचल में कोटवार व सचिव भी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे है। इसी कड़ी में एचडीओपी एमएस गवली ने रंभापुर में सक्रियता दिखाई गांव का सघन भ्रमण किया आवश्यक हिदायतें दी व ज्यादाती पाए जाने वाले जो पर अस्थाई पुलिस वैन से जेल की कार्रवाई भी चौकी प्रभारी हरिसिंह चूंडावत, शैलेन्द्र रघुवंशी, सुनील डोडियार,संजय भाबर,संजू बघेल, जंगलसिंह मेडा आदि भी मुस्तैदी थे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। एसडीओपी गवली ने बताया है परिवार जन की सुरक्षा हर व्यक्ति के खुद स्वयं जागरूकता से संभव है लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई भी की तो कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं आवश्यक कोई बाहर न निकले घर ही सबसे सुरक्षित स्थान है व मास्क सुरक्षा कवच संदेश भी दे रहे है। कोरोना की वृद्धि सभी के लिए घातक है घरों में रहेने व ज्यादा बाहर नहीं निकलने से निकलने से चेन टूटेगी वृद्धि दर रुकेगी। सुरक्षित रहे सशक्त रहे अंधविश्वास अंधविश्वास से भी सावधान रहे, यही संदेश दिया जा रहा है।
इसी तरह एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार व एसडीओपी एमएस गवली के मार्गदर्शन में मेघनगर में भी यही थाना प्रभारी कैलाश चौहान हर घंटे नगर भ्रमण कर रहे हैं शाम को फ्लेग मार्च भी पुलिस स्टाफ के साथ राउंड पर आ रहे हैं। बेवजह घूमने वालों को समझाइश व सख्ती भी बरतना मजबूरी है पर कोरोना के चलते यह जरूरी भी है ऐसा संदेश दे रहे हैं सोशल डिस्टेंस व मास्क की अनिवार्यता सहित तय आयु सीमा वाले ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का आव्हान कर रही है। साईं चौराहा, बस स्टैंड, टेटू स्टेशन, भंडारी चौराहा, अस्पताल चौराहा दिनभर ड्यूटी कर रहे हैं तो रात में भी अशवरोही दल द्वारा सघन भ्रमण किया जा रहा है। कोरोना की चैन तोडऩे हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय हैं वह आवश्यक कार्रवाई व स्थान जेल की कार्रवाई भी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.