पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया रोड रोलर

0

आलीराजपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को कस्बा अलीराजपुर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे वाहन चालकों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था, जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए संशोधित (Modified) साइलेंसर अथवा अन्य अवैधानिक परिवर्तन कर सड़क पर ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करते हैं और आमजन की शांति एवं सुरक्षा में बाधा पहुँचाते हैं।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर सतर्कता के साथ वाहनों की जांच की। जांच के दौरान यह पाया गया कि अनेक दोपहिया वाहन चालक मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग कर अनावश्यक रूप से अत्यधिक शोर उत्पन्न कर रहे थे, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 40 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की एवं उन्हें ₹53,000 के कुल अर्थदंड से दंडित किया। इस कार्रवाई के माध्यम से यातायात पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों की अवहेलना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है तथा सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। (Modified) साइलेंसर दो पहिया वाहनों से निकलवाकर रोलर चलाकर नष्‍ट किये गये हैं। 

यातायात पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे। मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने वालों, त्रिपाठी वाहन संचालन करने वालों तथा अन्य नियम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.