आलीराजपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को कस्बा अलीराजपुर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे वाहन चालकों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था, जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए संशोधित (Modified) साइलेंसर अथवा अन्य अवैधानिक परिवर्तन कर सड़क पर ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करते हैं और आमजन की शांति एवं सुरक्षा में बाधा पहुँचाते हैं।
