पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला फ्लैगमार्च

May

हरीश राठौड़ पेटलावद से-
पेटलावद नगर में पुलिस द्वारा रात 8 बजे फ्लैगमार्च निकाला गया। फ्लेगमार्च में एसडीओपी आरआर अवास्या, टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर, आबकारी अधिकारी कपिल मांगदिया समेत पुलिस का दल निकला। यह फ्लेगमार्च पुलिस थाने से निकला और नगर केे मध्य से निकलकर थाने पर पहुंचा। नगर में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस ने फ्लेगमार्च निकाला।