पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे स्थाई फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

May

भूपेंद्र सिंह नायक @ पिटोल 

पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में अपराध कर फरार हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सतत मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत आज पिटोल पुलिस द्वारा 2019 से फरार स्थाई वारंटी दिनेश पिता जोगड़ा वसुनिया निवासी झायडा उम्र 25 वर्ष को दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था परंतु दिनेश थाना झाबुआ से न्यायालय में पेश करते वक्त न्यायालय से फरार हो गया था| काफी प्रयास के बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं आया था |पुलिस कप्तान झाबुआ द्वारा समस्त चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने भी स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाए| इसके तहत मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर 12 बजे गांव झायडा में दिनेश को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली |पुलिस को देख कर दिनेश खेतों में भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया भारतीय दंड विधारा दोस्त 279. 337. 338 के तहत मुकदमा दर्ज था| इस को गिरफ्तार करने में पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली प्रधान आरक्षक रईस खान प्रधान आरक्षक लोकेंद्र नायक की भूमिका सराहनीय रही|