आलीराजपुर। उदयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो वारदातों का खुलासा पुलिस ने किया है। घटना 02.09.2022 को फरियादी विक्रमसिंह भयडिया ने रिपोर्ट किया था कि उसकी मारुती बेन क्रमांक RJ03UA 1949 की बैटरी स्टेपनी, टेप एवं गाड़ी में लगे स्पीकर तथा स्कार्पियों गाड़ी क्रमांक MH04GJ9477 में लगी बैटरी कुल मुश्रुका 18000/-रूपये का को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ़ पर अपराध क्रमांक 257/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। एवं घटना दिनांक 30.10.2022 को फरियादी दिनेश चौहान ने रिपोर्ट किया कि ग्राम पिपलिया अटल चौक में स्थित केरोसीन डिपो में खड़े खाली टेकर क्रमांक MP43H0260 का दरवाजा खोलकर वाहन के अंदर रखे दस्तावेज, बैटरी, पाने एवं डिजल 105 लीटर कुल किमती 25000/-रूपये का कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ़ पर अप.क्र.341/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
