पुलिस ने चोरी किए गए 2 मोबाइल 24 घंटे के अंदर जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

May

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

जिले में चोरी की वारदात ना हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त करने एवं अपने विश्वसनीय मुखबीरों को तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कोतवाली पर दिनांक 3/11/2022  को फरियादी पंकज पिता पंजु भूरिया भील निवासी झाबुआ ने अपने किराये के कमरे मे से दो मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 1318/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नकबजनी की घटना को देखते हुए थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबिरों को उक्त वारदात का खुलासा करने हेतु लगाया गया। उक्त नकबजनी की वारदात को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही ऋषभ पिता रमेश प्रजापति निवासी सज्जन रोड झाबुआ, देव पिता अशोक बसोंड एवं रोहित पिता कालिया बसोंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने आरोपियों द्वारा फोन चोरी करना कबूल किया बाद मे आरोपियों से मोबाइल जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया! थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार मुखबिर सक्रिय किये जा रहे है और जो अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगी उनके विरूद्ध सक्त कानुनी कार्यवाही की जायेगी।

सराहनीय कार्य में योगदान 

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना  प्रभारी कोतवाली सुरेंद्र सिंह गाइरिया , उनि भारत सिंह नायक वर्मा, आर. ग़मतू, का सराहनीय योगदान रहा।