पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 संदिग्धों से एक पिस्टल व कार की जब्त

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में 18 अंतरराज्जीय एवं 15 अंतर जिला नाका पाइंट बनाए गए। इसी के मद्देनजर नानपुर पुलिस द्वारा अंतर जिला नाका पाइंट ग्राम फाटा खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पपर नाकबंदी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कुक्षी तरफ से एक चॉकलेटी कलर की नई इनोवा क्रिस्टा बिना नंबर की गाड़ी आई जिससे चेकिंग हेतु रोका गया जिसमें 6 व्यक्ति बैठे थे। इनोवा वाहन में बैठे लोगों के नाम, पता पूछताछ व वाहन एवं वाहन चालक के संबंध में दस्तावेज के संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर वाहन चालक द्वारा जिला बड़वानी का निवासी होकर चालक का लाइसेंस होना तथा उक्त अजय मुकाती की होना बताया परंतु वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस पर वाहन चालक के पास में आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने वाहन चालक को तेजगति से आगे बढ़ाने का कहा। जिस पर नकंदी टीम द्वारा उक्त इनोवा वाहन को चारों तरफ से घेर लिया व पंचानों के समक्ष वाहन में बैठे सभी व्यक्ति को बाहर निकाला और तलाशी ली जिस पर एक व्यक्ति के पास से पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ में बताया कि अजय पिता पुरुषोत्तम मुकाती निवासी चकहरी रोड बड़वानी होना बताया। वहीं एक अन्य व्यक्ति वसीम पिता नौशाद शेख निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी के पास दो जिंदा कारतूस होना पाया गया, जिसे जब्त किया शेष 4 अन्य लोगों की तलाशी में कुछ नहीं मिला। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों पर नानपुर पुलिस ने धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का मुकदमा आरोपी अजय मुकाती व वसीम पिता नौशाद के खिलाफ पंजीबद्ध किया गया। जब्त पिस्टल की कीमत 25 हजार रुपए व दो जिंदा कारतूस की कीमत 500 रुपए तथा इनोवा कार की कीमत 25 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि ईश्वर चौहान के नेतत्व में सउनि जगदीशचंद बैरागी, प्रआर ज्ञानसिंह, प्रआर तिलकराज , आर मनोज, आर बलवंत एवं विधानसभा 2018 की एसएसटी टीम के प्रभारी रेंजर रतनसिंह सिंगोड़, उनि गोविंद मारू, आर मनोज का सराहनीय सहयोग रहा। इस बारे में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर आगे भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.