पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश किया, तीन आरोपी गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गया चार पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 12.03.2025 को थाना चाँदपुर में फरियादी रामलाल पिता ईडला सोलंकी, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेरवड़ पुजारा फलिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने परिवार के साथ भगोरिया मेले देखने चाँदपुर आया था। फरियादी ने अपनी चार पहिया तुफान गाड़ी (वाहन क्रमांक MP-45-T-0274) अग्रेंजी शराब दुकान के सामने खेत में एक पेड़ के नीचे खड़ी की थी। जब वह मेला देखकर करीबन 03:30 बजे वापस लौटा, तो उसकी गाड़ी वहां नहीं थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग ₹5,00,000/- की कीमत की तुफान गाड़ी चोरी कर ली गई थी। इस सूचना पर थाना चाँदपुर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान म लिया गया। 

पुलिस टीम का गठन एवं आरोपी की तलाश

अज्ञात आरोपी और चोरी गए वाहन की तलाश हेतु अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर अश्विनी कुमार के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी चांदपुर के अधीनस्‍थत टीम गठित की गई। टीम द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी विशाल पिता राजेन्द्र राठोड़, उम्र 46 वर्ष, निवासी भीकनगांव, जिला खरगोन को दिनांक 21.03.2025 को गिरफ्तार कर दिनांक 12.03.2025 को चाँदपुर भगोरिया मेले से चुराई गई तुफान वाहन को ग्राम कवाट डही रोड से जप्‍त की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पूर्व में भी एक बोलेरो वाहन ग्राम उमराली से एवं एक तुफान वाहन ग्राम आम्बुआ से चोरी किया था। उसने ये दोनों वाहन उसके द्वारा बेच दिए गये थे। आरोपी विशाल पिता राजेन्द्र राठोड़ से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश की कार्यवाही करने पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के वाहनों को खरीदने वाला आरोपी सद्दाम पिता कालु शेख, उम्र 34 वर्ष, निवासी धवली, तहसील वरला, जिला बड़वानी छकतला रोड स्थित ग्राम मोरधी में मौजूद है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दिनांक 21.03.2025 को आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर एक बोलेरो वाहन बरामद किया। इसके बाद, पुलिस ने एक अन्य आरोपी भारत पिता गिलदार, उम्र 21 वर्ष, निवासी कुमार बयड़ी, तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन को दिनांक 23.03.2025 को गिरफ्तार कर चोरी की दूसरी तुफान गाड़ी भी बरामद की है।

कुल बरामदगी एवं आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि-तीनों आरोपियों से कुल 03 चार पहिया वाहन बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹16,00,000/- (सोलह लाख रुपए) है। मुख्य आरोपी विशाल राठोड़ एक शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी के 22 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह अपराधी भीकनगांव, सेंधवा, खरगोन, खंडवा, रतलाम, बड़नगर, बुरहानपुर, धरमपुरी, इंदौर, सिरपुर, सिंधखेड़ा, अमलनेर और पाचौरा जैसे कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी चांदपुर – उनि. दिलीप चंदेल, उनि. पन्नालाल चौहान,सउनि. शामीर खान, सउनि. मनीष कुमार, प्रआर. दिलीप, प्रआर. 385 रामचंद्र खोड़े, प्रआर. 149 दिलीप निनामा, प्रआर. 101 निलेश पाल, आर. विशाल, आर. प्रमोद, आर. 213 धर्मेंद्र, आर. 469 दिनेश पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि चांदपुर पुलिस टीम के प्रयासों से इस संगठित चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिससे क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें में सफलता मिलेगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.